सोमवार की रिकॉर्ड गिरावट के बाद मंगलवार को डाउ जोंस में 421 अंकों की बढ़त देखने को मिली। 2.09 फीसदी बढ़त के साथ बाजार खुलते ही 20,609 पॉइंट पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक कंपोजिट में 2.32 फीसदी की और एसएंडपी में 2.26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
सोमवार को डाउ जोंस 2997.10 अंक या 12.93% गिरकर 20,188.50 पॉइंट पर बंद हुआ था। नैस्डैक कंपोजिट में 12.32% और एसएंडपी में 11.98% की गिरे थे। नैस्डैक 970 अंक गिरकर 6,904.59 पर और एसएंडपी 324 अंक नीचे 2,386.16 पर बंद हुआ।
सोमवार को दूसरी बार लोअर सर्किट लगा था
अमेरिकी शेयर मार्केट डाउ जोंस सोमवार को खुलते ही 2748.64 अंक गिर गया। इस कारण बाजार पर लोअर सर्किट लगा और कारोबार को 15 मिनट के लिए रोक दिया गया। इसमें 7% की गिरावट दर्ज की गई।इससे पहले 12 मार्च को डाउ जोंस में लोअर सर्किट लगाया गया था। इसका असर अगले ही दिन भारतीय शेयर मार्केट पर दिखाई दिया था। 13 मार्च को सेंसेक्स खुलते ही 3600 प्वाइंट तक गिर गया था और यहां लोअर सर्किट की वजह से ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी।
डाउ जोंस का इंडिया कनेक्शन
अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है, इसलिए अमेरिकी बाजार पर होने वाला सीधा असर भारतीय बाजार पर भी दिखता है। पिछले गुरुवार को जब डाउ जोंस पर लोअर सर्किट लगा उसके बाद देश के बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिला था। मंगलवार को भी बाजार खुलने पर देश के बाजारों में एक बार फिर तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।